सुमीत व्यास नई वेब श्रंखला में आएंगे नजर
मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता सुमीत व्यास एक नई थ्रिलर वेब श्रंखला में एक रॉयल और केयरफ्री किरदार निभाएंगे।
अभिनेता एक शाही कबीले में पैदा हुए युधवीर सिंह की भूमिका निभाएंगे। वह वेब श्रंखला डार्क 7 व्हाइट में लीड रोल में नजर आएंगे।
युधवीर राजनीति में दिलचस्पी रखने वाला एक किरदार है, जो सत्ता का भूखा है। कहानी में, वह अपनी पार्टी द्वारा अगले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया जाता है।
सुमित ने कहा, मैं द वर्डिक्ट : स्टेट वर्सेज नानावटी शो के बाद आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर बहुत उत्साहित हूं। इसके अलावा, मैं अल्ट बालाजी और जी5 की टीमों का शुक्रगुजार हूं, जो हमेशा मुझे उन भूमिकाओं के लिए विचार करते हैं, जो अपरंपरागत हैं। यह हर अभिनेता का सपना होता है कि वह हर किरदार में ढल जाए। मेरे मामले में मैं एकता कपूर का हमेशा आभारी हूं, जिन्होंने मेरी हमेशा मदद की।
उन्होंने कहा, इसमें मेरा किरदार शाही, लापरवाह किस्म का है और इसमें अलग-अलग शेड्स हैं। यह एक चुनौतीपूर्ण किरदार है।
Created On :   6 Aug 2020 11:30 PM IST