करीना के लिए रविवार दिन में सपने देखने जैसा
मुंबई, 17 मई (आईएएनएस)। आज रविवार का दिन रहा और बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने आज पूरे दिन अपने बिताए पुराने लम्हों को याद किया।
करीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी वेकेशन की दो तस्वीरों को साझा किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, रविवार दिन में सपने देखने और पुरानी बातों को याद करने के बारे में है। हैशटैगमिसयूगायजएलिटिलमोर।
लॉकडाउन के इन दिनों में करीना इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं। इस दौरान वह अपने बेटे तैमूर की बनाई हुई पेंटिंग से लेकर घर पर रहकर होममेड मास्क लगाने तक हर कुछ अपने प्रशंसकों संग इसी मंच के माध्यम से साझा करती रहती हैं। करीना जब से सोशल मीडिया संग जुड़ी हैं, तब से वह अपनी निजी जिंदगी की झलकियां पेश करती रहती हैं।
फिल्मों की बात करें, तो करीना आने वाले समय में आमिर खान के विपरीत लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी, जो हॉलीवुड की मशहूर फिल्म फॉरेस्ट गम्प की रीमेक है, जो साल 1994 में आई थी। इसमें टॉम हैंक्स के साथ रॉबिन राइट भी मुख्य भूमिका में थीं।
Created On :   17 May 2020 8:01 PM IST