सूर्या ने सोराराई पोटरू में रियल लाइफ हीरो का किरदार निभाने के बारे में बताया

Surya talks about playing the role of real life hero in Sorarai Potru
सूर्या ने सोराराई पोटरू में रियल लाइफ हीरो का किरदार निभाने के बारे में बताया
सूर्या ने सोराराई पोटरू में रियल लाइफ हीरो का किरदार निभाने के बारे में बताया
हाईलाइट
  • सूर्या ने सोराराई पोटरू में रियल लाइफ हीरो का किरदार निभाने के बारे में बताया

चेन्नई, 2 नवंबर (आईएएनएस)। तमिल सुपस्टार सूर्या अपने अगली फिल्म सोराराई पोटरू संग आने को तैयार हैं। उन्होंने इसे लेकर कहा कि फिल्म ने उन्हें रियल लाइफ हीरो बनने का मौका दिया है।

सूर्या ने कहा, इससे पहले मेरे सारे करेक्टर रील थे, पर इस करेक्टर ने मुझे रियल लाईफ में जीना सिखाया। यह बहुत विनम्र आदमी है। यह रियल लाइफ हीरो है, जिसका सपना बड़ा बनने और करने का है।

उन्होंने कहा, भारत में जो भी जटिलताएं हैं, उन्हें एयरलाइन के मालिक होने के लिए हर चीज से पार पाना होगा और यह आसान बात नहीं है। उन्होंने सचमुच भारत का चेहरा बदल दिया।

एक्शन ड्रामा फिल्म में मोहन बाबू, परेश रावल और अपर्णा बालमुरली भी हैं।

निर्देशक सुधा कोंगारा द्वारा अभिनीत फिल्म 12 नवंबर से अमेजॅन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।

एवाईवी/जेएनएस

Created On :   2 Nov 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story