सुशांत मामला : गोवा के ड्रग पेडलर को न्यायिक हिरासत में भेजा

Sushant case: Goas drug peddler sent to judicial custody
सुशांत मामला : गोवा के ड्रग पेडलर को न्यायिक हिरासत में भेजा
सुशांत मामला : गोवा के ड्रग पेडलर को न्यायिक हिरासत में भेजा
हाईलाइट
  • सुशांत मामला : गोवा के ड्रग पेडलर को न्यायिक हिरासत में भेजा

मुंबई, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। मुंबई की एक अदालत ने गुरुवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ दो दिन की रिमांड खत्म होने के बाद गोवा के एक ड्रग पेडलर क्रिस कोस्टा को एक अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हाल ही में एनसीबी ने सात अन्य लोगों करनजीत सिंह आनंद, ड्वेन फर्नाडीस, संकेत पटेल, अंकुश अनरेजा, संदीप गुप्ता और आफताब फतेह अंसारी (सभी मुंबई से) और क्रिस कोस्टा (गोवा से) को गिरफ्तार किया था।

अब तक सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एनसीबी ने शहर के अन्य ड्रग डीलरों, पेडलर्स को पकड़ा था और अब तक लगभग 17 लोग एनसीबी की पकड़ में आ चुके हैं, जिनमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उसका भाई शोविक और सूर्यदीप मल्होत्रा शामिल हैं।

गिरफ्तार किए गए अन्य लोग वर्तमान में न्यायिक हिरासत या एनसीबी हिरासत में हैं। यह सभी उनके खिलाफ आरोपों के आधार पर अलग-अलग अवधि के लिए हिरासत में हैं।

एकेके/आरएचए

Created On :   17 Sept 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story