स्क्रिप्ट पढ़े बिना ही दिल बेचारा के लिए सुशांत ने भर दी थी हामी

Sushant had filled the heart for Dil Bechara without reading the script
स्क्रिप्ट पढ़े बिना ही दिल बेचारा के लिए सुशांत ने भर दी थी हामी
स्क्रिप्ट पढ़े बिना ही दिल बेचारा के लिए सुशांत ने भर दी थी हामी
हाईलाइट
  • स्क्रिप्ट पढ़े बिना ही दिल बेचारा के लिए सुशांत ने भर दी थी हामी

मुंबई, 3 जुलाई (आईएएनएस)। कास्टिंग डायरेक्टर से फिल्मकार बने मुकेश छाबड़ा ने इस बात का खुलासा किया है कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत उनके द्वारा निर्देशित पहली फिल्म दिल बेचारा की स्क्रिप्ट को पढ़े बिना ही इसका हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गए थे।

उन्होंने बीती बातों को याद करते हुए कहा, सुशांत यह समझ चुके थे कि मेरा मन कभी न कभी खुद की अपनी फिल्म बनाने का है और उन्होंने मुझसे वादा किया था कि जब कभी मैं इसे बनाने का फैसला लूंगा तो वह मेरी फिल्म में जरूर काम करेंगे।

काय पो छे में सुशांत को कास्ट कर उन्हें बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक दिलाने वाले छाबड़ा ने कहा, मुझे पता था कि अपनी पहली फिल्म में एक बेहतरीन अभिनेता के अलावा मुझे किसी ऐसे की तलाश थी जो एक दोस्त की तरह से मुझे समझे, जो मेरे करीब हो, जो इस पूरे सफर में मेरा साथ निभाए। मुझे याद था कि सुशांत ने काफी लंबे समय पहले मुझसे वादा किया था कि जब कभी मैं अपनी फिल्म बनाऊंगा तो वह उसमें मुख्य अभिनेता के तौर पर शामिल होंगे और उन्होंने अपना वादा निभाया। जब मैंने दिल बेचारा के लिए उनसे संपर्क किया तो उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़े बिना ही तुरंत हामी भर दी। हम दोनों के बीच में हमेशा से ही इतना मजबूत भावनात्मक जुड़ाव था।

Created On :   3 July 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story