सुशांत सिंह राजपूत के किसी भी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रहे: ओटीटी प्लेटफॉर्म
मुंबई, 19 अगस्त (आईएएनएस)। वैश्विक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने कहा है कि वह दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर आधारित किसी भी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रहा है।
एक अफवाह फैली थी कि ओटीटी प्लेटफार्म दिंवगत अभिनेता पर आधारित एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है, जिसमें पाकिस्तानी अभिनेता हसन खान प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे, जिसकी शुरूआत हसन के असत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के साथ हुई थी।
हसन के एक असत्यापित इंस्टाग्राम पर दिवंगत अभिनेता के तस्वीर के साथ लिखा था, अलहमदोलिल्लाह, एक प्रोजक्ट मिला है, जो मेरे दिल के बेहद करीब है। भारतीय वेब में मुझे सुशांत सिंह राजपूत का किरदार निभाने का मौका मिला है।
ओटीटी प्लेटफार्म ने इस तरह के किसा भी प्रोजेक्ट पर काम करने से इंकार कर दिया है।
उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में कहा, अमेजन प्राइम वीडियो ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पर आधारित किसी भी प्रोजेक्ट पर अभिनेता हसन खान के साथ या उनके अलावा किसी को भी कमीशन या लाइसेंस नहीं दिया है।
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में अपने आवास पर आत्महत्या कर ली थी, मामले की जांच सीबीआई कर रही है।
एवाईवी/एसएसए
Created On :   19 Aug 2020 9:30 PM IST