सुशांत सिंह राजपूत का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ ब्लॉक, ये है वजह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आजकल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खूब एक्टिव रहते हैं। वो अपनी हर पोस्ट पर फैन्स के द्वारा किए गए कमेंट्स का रिप्लाय करते हैं। दरअसल सुशांत एक चैलेंज खेल रहे हैं जिसमें वो कई सारे लोगों को एकसाथ रिप्लाय करते हैं। लेकिन हाल ही में उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है। जिसको लेकर सुशांत ने एक स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया कि सुशांत को बार-बार ब्लॉक कर दिया जाता है।
सुशांत इन दिनों मुकेश छाबड़ा की फिल्म "किजी और मिन्नी" की शूटिंग में बिजी हैं, जो हॉलीवुड फिल्म "आवर स्टार्स " का ऑफिशल रीमेक है। इस फिल्म में उनके साथ संजना सांघी नजर आएंगी। सुशांत सिंह इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं।
सुशांत ने अपने पोस्ट में लिखा 'मैं क्यों हर वक्त ब्लॉक हो जाता हूं इंस्टाग्राम ? मैं ही हूं जो मेरे दोस्तों को रिप्लाय कर रहा हूं। मैं समझाता हूं कि ये मैं बहुत तेजी से कर रहा हूं, लेकिन जब मैं तेज हूं तो गलत क्या है' आपको बता दें, जब किसी भी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर ज्यादा एक्शन देखे जाते हैं तो उस प्रोफाइल को कुछ दिनों के लिए ब्लॉक किया जाता है। ऐसा ही कुछ सुशांत के साथ भी हो रहा है।
Created On :   8 Sept 2018 7:09 PM IST