सुशांत सिंह का पालतू कुत्ता फज अभिनेता के परिवार के पास पहुंचा

Sushant Singhs pet dog Fudge reached out to actors family
सुशांत सिंह का पालतू कुत्ता फज अभिनेता के परिवार के पास पहुंचा
सुशांत सिंह का पालतू कुत्ता फज अभिनेता के परिवार के पास पहुंचा
हाईलाइट
  • सुशांत सिंह का पालतू कुत्ता फज अभिनेता के परिवार के पास पहुंचा

पटना, 24 जुलाई (आईएएनएस)। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को अपने कुत्ते फज से बहुत प्यार था और उनकी मृत्यु के बाद उनके कई प्रशंसक यही सोच रहे थे कि उनके पालतू जानवर के साथ क्या हुआ।

फज अब अभिनेता के परिवार के साथ पटना में है, और वहां उसकी सही से देखभाल हो रही है।

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता केके सिंह के साथ फज की तस्वीर पोस्ट की। इस स्नैपशॉट के कैप्शन में उन्होंने लिखा पिताजी फज के साथ।

इंटरनेट पर कई पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां सुशांत को फज के साथ खेलते और नाचते देखा जा सकता है।

वहीं सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का प्रीमियर शुक्रवार को डिज्नी हॉटस्टार पर शाम 7:30 बजे होगा।

Created On :   24 July 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story