सुशांत का कुक मेरे यहां नहीं करता काम : फरहान
- सुशांत का कुक मेरे यहां नहीं करता काम : फरहान
मुंबई, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। मीडिया के कुछ खबरों में पिछले दिनों दावा किया जा रहा था कि अभिनेता फरहान अख्तर के घर पर वही शख्स बतौर रसोइया काम करता है, जो पहले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर में काम किया करता था। फरहान ने इस बात को नकार दिया है।
यहां सुशांत के कुक केशव की बात की जा रही है। हालांकि फरहान ने ट्वीट कर इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है।
फरहान ने गुरुवार को ट्वीट किया, जानकारी के लिए बता दूं कि मेरे घर पर केशव नाम का कोई इंसान काम नहीं करता है। यह एक फर्जी न्यूज चैनल द्वारा फैलाया गया एक और झूठ है, जो झूठी खबरें दिखाने के लिए मशहूर है। प्लीज इतना भोला बनना बंद कर दीजिए। सिर्फ इसलिए कि एक इंसान टीवी पर चिल्लाता रहता है, इसका मतलब यह नहीं कि उसकी बातें सच हैं।
फरहान का यह जवाब एक यूजर के ट्वीट पर आया, जिसने लिखा था, बेक्रिंग न्यूज..नीरज, सारा अली खान के घर पर है और केशव, फरहान के घर पर काम करता है, लेकिन ये लोग संदिग्धों को काम पर रख ही क्यों रहे हैं?
जहां फरहान की तरफ से इन दावों का खंडन कर दिया गया है, वहीं सारा की तरफ से इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
केशव, सुशांत के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में कुक के तौर पर काम करता था और कथित तौर पर 14 जून की सुबह सुशांत की मौत से कुछ घंटे पहले उसने अभिनेता को एक ग्लास जूस पीने के लिए दिया था।
एएसएन/एसजीके
Created On :   1 Oct 2020 6:00 PM IST