सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी ने चुप्पी तोड़ी, बोले-सत्य को जीतने दो

Sushants friend Mahesh Shetty breaks the silence, says - let Satya win
सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी ने चुप्पी तोड़ी, बोले-सत्य को जीतने दो
सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी ने चुप्पी तोड़ी, बोले-सत्य को जीतने दो

मुंबई, 15 अगस्त (आईएएनएस)। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सबसे करीबी दोस्तों में से एक महेश शेट्टी ने लंबे समय के बाद दिवंगत अभिनेता पर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें मांग की गई है कि उनकी मौत के बारे में सच्चाई सामने आनी चाहिए।

दिवंगत अभिनेता सुशांत के साथ कई सालों पहले पवित्र रिश्ता में काम करने वाले महेश अब तक इस मामले में चुप्पी बनाए हुए थे, लेकिन दिवंगत अभिनेता की बहन श्वेता सिंह कीर्ति द्वारा शुरू किए गए हैशटैगग्लोबलप्रेयर्सफॉरएसएसआर आंदोलन में शामिल होने के लिए शनिवार को अभिनेता ने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट का सहारा लिया।

अभिनेता अपने इंस्टाग्राम पर हाथ जोड़े हुए एक तस्वीर साझ की।

उन्होंने लिखा, हैशटैगग्लोबलप्रेयर्सफॉरएसएसआर, हैशटैगबीपॉजिटिव, लेट ट्रूथ विन।

महेश लंबे समय तक सुशांत मामले में चुप रहे, यहां तक सोशल मीडिया पर भी। उन्होंने आखिरी बार दिल बेचारा फिल्म के रिलीज होने के एक दिन बाद पोस्ट शेयर की थी।

उन्होंने सुशांत के साथ थ्रोबैक तस्वीर साझा किया और लिखा, मेरा हीरो।

एवाईवी

Created On :   15 Aug 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story