- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Sushant's handwritten list of 50 dreams goes viral
दैनिक भास्कर हिंदी: सुशांत के 50 सपनों की हस्तलिखित सूची वायरल

हाईलाइट
- सुशांत के 50 सपनों की हस्तलिखित सूची वायरल
मुंबई, 15 जून (आईएएनएस)। इंसान में सपनों का होना लाजिमी है। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की भी कुछ ऐसी सी पचास ख्वाहिशे थीं, जिन्हें उन्होंने कभी खुद अपने हाथों से लिखकर सोशल मीडिया पर साझा किया था। इस सूची में महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित करने में उनकी मदद करना, बच्चों को डांस सिखाना और एक लेम्बोर्गिनी खरीदना जैसी कई सारी चीजें थीं।
रविवार को अभिनेता के निधन के बाद उनका यह पोस्ट फिर से वायरल हो रहा है। सुशांत ने पिछले साल सितंबर में सोशल मीडिया पर इसे साझा किया था।
उनकी इस सूची में महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए तैयार करना, हवाई जहाज उड़ाना सीखना, बाएं हाथ से क्रिकेट मैच खेलना, ट्रेन से यूरोप की सैर करना, इसरो/नासा में वर्कशॉप के लिए 100 बच्चों को भेजना, नृत्य की कम से कम 10 शैली को सीखना और एक लेम्बोर्गिनी खरीदना जैसी कई सारी चीजें थीं।
इस वायरल पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनके किसी प्रशंसक ने लिखा है, कितनी खूबसूरत हैंड राइटिंग है। उनके सपनों की यह सूची बेहद व्यवहारिक है..वह ऐसा कैसे कर सकते हैं!!! यह दिल दुखाने वाला है..क्यों? हम कभी इसकी वजह नहीं जान पाएंगे, क्या हम जान पाएंगे? उनका निधन मुझे दिव्या भारती की याद दिला रही है।
किसी और ने उन्हें पॉजिटिव सोल बताया।
एक ने लिखा, एक इंसान, जिसकी इतनी सारी ख्वाहिशे हैं, वह आत्महत्या नहीं कर सकता है। मुझे लगता है कि दाल में कुछ तो काला है। उम्मीद करता हूं कि पुलिस इसकी अच्छे से जांच करेगी। उनके द्वारा ऐसा कदम उठाना सोच से परे है। वह बेहद समझदार थे। ऐसे में वह ऐसा नहीं कर सकते हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सुशांत सिंह राजपूत..क्यों खत्म कर ली अपनी जिंदगी : बिग बी
दैनिक भास्कर हिंदी: बॉलीवुड कोई परिवार नहीं है : गुलशन देवैया
दैनिक भास्कर हिंदी: जॉन सीना ने सुशांत सिंह राजपूत को दी श्रद्धांजलि
दैनिक भास्कर हिंदी: स्वास्थ्य मानकों का पालन करते हुए मलयालम फिल्म की शूटिंग शुरू
दैनिक भास्कर हिंदी: Web Series: दीया मिर्जा ने वेब सीरीज 'काफिर' को लेकर कही ये बातें