सुशांत की पवित्र रिश्ता स्क्रीन मां ने कहा, फैंस की दुआओं का फल मिला

Sushants holy relationship screen mother said, the blessings of fans came to fruition
सुशांत की पवित्र रिश्ता स्क्रीन मां ने कहा, फैंस की दुआओं का फल मिला
सुशांत की पवित्र रिश्ता स्क्रीन मां ने कहा, फैंस की दुआओं का फल मिला

मुंबई, 19 अगस्त (आईएएनएस)। लोकप्रिय टीवी धारावाहिक पवित्र रिश्ता में सुशांत सिंह राजपूत की मां का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री उषा नंदकर्णी ने सुशांत मौत मामले में सीबीआई जांच को मंजूरी देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसल का स्वागत किया है।

उषा नंदकर्णी ने आईएएनएस से कहा, मैं बहुत खुश हूं कि सीबीआई इस केस को देखेगी। लोगों ने इसके लिए काफी प्रार्थना की थी और उनकी प्रार्थना सुन ली गई। प्रार्थना में काफी ताकत होती है। सुशांत की मौत के बाद, जो कुछ भी हुआ है वह व्यथित करने वाला है। मैं सच में महसूस करती हूं कि वह न्याय का हकदार है।

हालांकि उन्हें इस बाबत कुछ संदेह भी है।

उन्होंने कहा, लेकिन सीबीआई में जाकर क्या होगा, मालूम नहीं। लोग सीबीआई, सीबीआई कर रहे हैं। अब सब भगवान भरोसे है।

आरएचए/एसएसए

Created On :   19 Aug 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story