सुशांत की भांजी मल्लिका ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत
मुंबई, 19 अगस्त (आईएएनएस)। दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की भांजी मल्लिका सिंह ने सुशांत के मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच की मंजूरी दिए जाने का स्वागत किया है।
मल्लिका ने बुधवार दोपहर को अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया, जहां चाह, वहां राह। सभी बाधाओं के बावजूद, एक महत्वपूर्ण कदम। आप शांतिपूर्वक आराम कीजिए। गुलशन मामा, हम सभी यहां आपके न्याय के लिए हैं। हर हर महादेव।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई जांच को आदेश दिए। और मुंबई पुलिस को एकत्रित सभी सबूतों को सीबीआई को सौंपने के लिए कहा।
इसके अलावा सुशांत के परिवार से उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति और उनके पति विशाल कीर्ति ने भी सोशल मीडिया पर इस फैसले का स्वागत किया।
आरएचए/एएनएम
Created On :   19 Aug 2020 8:30 PM IST