समांतर से डिजीटल में डेब्यू करेंगे स्वप्निल जोशी
- समांतर से डिजीटल में डेब्यू करेंगे स्वप्निल जोशी
मुंबई, 6 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता स्वप्निल जोशी वेब स्पेस में कदम रखने के लिए तैयार हैं। वह वेब शो समांतर से डेब्यू करने वाले हैं।
इस बारे में उन्होंने कहा, मैं बीते दो सालों से वेब सीरीज को ना कह रहा था, और इस दौरान मेरे पास कई तरह के कंटेंट आए। मैं इंतजार करना चाहता था, क्योंकि मेरा मानना है कि लंबे समय के लिए प्रभाव छोड़ने के लिए आपका पहला लुक / इंप्रेशन सबसे ज्यादा मायने रखता है। वेब स्पेस के कई फायदे हैं : इसमें कोई सेंसरशिप नहीं है और कहानियां उतनी ही सच्ची होती हैं, जितनी वह हो सकती हैं।
उन्होंने कहा, मैं एक ऐसे स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहा था जो इन सभी मापदंडों पर खरी उतरे और मुझे वेब स्पेस में एक हीरो वाली एंट्री दे। जब समांतर का प्रस्ताव मेरे सामने पेश किया गया था, तो मुझे लगा कि यह सभी सही बिंदुओं पर सटीक है।
समांतर जल्द ही एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित होगा।
Created On :   6 March 2020 11:30 AM IST