लोनावाला में अपने पिता के साथ ट्रेकिंग पर गए तनुज विरवानी

Tanuj Virwani went trekking with her father in Lonavala
लोनावाला में अपने पिता के साथ ट्रेकिंग पर गए तनुज विरवानी
लोनावाला में अपने पिता के साथ ट्रेकिंग पर गए तनुज विरवानी
हाईलाइट
  • लोनावाला में अपने पिता के साथ ट्रेकिंग पर गए तनुज विरवानी

मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता तनुज विरवानी काम के सिलसिले में यूएई लौटने से पहले जितना संभव हो सके अपने पिता के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता रहे हैं।

तनुज हाल ही में अपने पिता के साथ लोनावाला में अपने फार्महाउस में ड्राइव कर गए। इस दौरान दोनों ने साथ में काफी अच्छा वक्त भी बिताया। दोनों ने साथ में खाना पकाया और वॉक पर भी गए। लोनावला में दोनों ने मिलकर दिन भर ट्रेकिंग का भी आनंद लिया।

अपने शो इनसाइड एज 3 की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे तनुज ने कहा, मेरे पिता मेरे जानने वाले सबसे फिट इंसानों में से एक हैं। उन्हें घूमना और आउटडोर एक्टिविटी करने में बेहद मजा आता है इसलिए हमने ट्रेक करने और लोनावाला के खूबसूरत इलाकों को देखने का फैसला लिया। मैं अपने पिता को लेकर थोड़ा चिंतित था क्योंकि ट्रेकिंग में बहुत ज्यादा फिटनेस की आवश्यकता होती है, लेकिन वह एक सरप्राइज पैकेज हैं।

छुट्टियों के बाद वह सेवेंथ सेंस और लाइन ऑफ फायर की शूटिंग के लिए संयुक्त अरब अमीरात वापस लौट जाएंगे।

Created On :   1 July 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story