तारा सुतारिया ने अपनी बहन को बताया बेबी मोमोज
मुंबई, 19 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन पिया सुतारिया के साथ अपने बचपन की एक तस्वीर को साझा किया है।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, जाहिर है कि हम जुड़वां हैं। हम बेबी मोमोज की तरह दिख रहे हैं। पुचकारे जाने के लिए हमेशा तैयार।
अभिनय की बात करें, तो तारा हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा संग मसकली 2.0 में नजर आईं। यह साल 2009 में आई राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित फिल्म दिल्ली 6 का गाना है, जिसे प्रसून जोशी द्वारा लिखा गया है और जिसमें संगीत एआर रहमान का है।
आने वाले समय में तारा तड़प में नजर आएंगी। मिलन लुथरिया की यह फिल्म तेलुगू हिट फिल्म आरएक्स 100 की रीमेक है। फिल्म में वह सुनील शेट्टी के बेटे अहान संग दिखेंगी। अहान इसी फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे।
इसके साथ ही तारा मोहित सूरी की फिल्म एक विलेन 2 में भी हैं, जिसमें जॉन अब्राहम, आदित्य रॉय, दिशा पटानी जैसे और भी कलाकार नजर आएंगे।
Created On :   19 May 2020 9:30 PM IST