फ्लॉयड की मौत का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों की जमानत राशि देंगी टीजेन

Teigen will give bail to protesters protesting Floyds death
फ्लॉयड की मौत का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों की जमानत राशि देंगी टीजेन
फ्लॉयड की मौत का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों की जमानत राशि देंगी टीजेन

लॉस एंजेलिस, 31 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी मॉडल व अभिनेत्री क्रिसी टीजेन ने जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के विरोध में प्रदर्शन करने के दौरान गिरफ्तार हुए लोगों की जमानत के लिए 200,000 डॉलर की राशि सहायात के तौर पर देने का वादा किया है।

फ्लॉयड की मौत के लिए जिम्मेदार पुलिस की क्रूरता का विरोध करने के लिए बड़ी संख्या में अमेरिकी एकजुट हो रहे हैं। टीजेनन ने भी लोगों की मदद करने की कोशिश की है।

ईऑनलाइन डॉट कॉम के मुताबिक, टीजेन ने ट्वीट कर बताया कि वह प्रदर्शनाकरियों की जमानत राशि के भुगतान के लिए 200,000 डॉलर की राशि दान करेंगी। पहले उन्होंने 100,000 डॉलर दान करने की पेशकश की थी लेकिन बाद में रकम को दोगुना कर दिया।

रकम को दोगुना उन्होंने तब किया जब किसी ने जवाब में लिखा कि यह लोग दंगाई और अपराधी हैं तो टीजेन ने अपने जवाब में कहा, ओह..उन्हें शायद और राशि की जरूरत हो सकती है। इसे 200,000 डॉलर कर देती हूं।

Created On :   31 May 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story