फैशन की अवधारणा समय-समय पर बदलती है : मनीष मल्होत्रा
By - Bhaskar Hindi |21 Aug 2020 11:00 PM IST
फैशन की अवधारणा समय-समय पर बदलती है : मनीष मल्होत्रा
नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड के फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्र का कहना है कि समय के साथ फैशन की अवधारणा बदलती रहती हैं।
उन्होंने कहा, पिछले कुछ वर्षों में, फैशन और इसकी अवधारणाएं विकसित हुई हैं। जबकि स्टाइल एक महत्वपूर्ण कारक बना हुआ है, व्यक्तित्व, आचरण और आत्मविश्वास उद्योग में अपनी पहचान बनाने के लिए मानदंडों को परिभाषित कर रहे हैं।
मल्होत्रा एमटीवी पर मैंत्रा फैशन सुपर स्टार के दूसरे संस्करण का हिस्सा होंगे। फैशन शो सितंबर से शुरू होगा।
उन्होंने कहा, फैशन में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह मंच बिल्कुल परफेक्ट है। इस मंच से वे अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं। मुझे यकीन है कि इससे लोगों के सपनों को साकार करने की दिशा में सही पुश मिलेगा।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   21 Aug 2020 11:00 PM IST
Next Story