बदल रहा है भारतीय ऑरिजनल कंटेंट का डायनामिक्स : अतुल कुलकर्णी

The dynamics of Indian original content is changing: Atul Kulkarni
बदल रहा है भारतीय ऑरिजनल कंटेंट का डायनामिक्स : अतुल कुलकर्णी
बदल रहा है भारतीय ऑरिजनल कंटेंट का डायनामिक्स : अतुल कुलकर्णी

मुंबई, 11 अप्रैल (आईएएनएस) अभिनेता अतुल कुलकर्णी को लगता है कि भारतीय ऑरिजनल कंटेंट का डायनामिक्स बदल रहा है। साथ ही उनका कहना है कि दर्शकों को इस समय जीवन की वास्तविकता से जुड़े कंटेंट में ज्यादा दिलचस्पी है।

अतुल ने कहा, भारतीय ऑरिजनल कंटेंट का डायनामिक्स बदल रहा है, और हम स्पष्ट तौर पर देख सकते हैं कि दर्शक वास्तविकता को अपनाने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं, जो वास्तविकता और जीवन से जुड़ा कंटेंट है।

उनके वेब शो द रायकर केस में इसी वास्तविकता की पेशकश की गई है.

उन्होंने आगे कहा, द रायकर केस दर्शकों को इसी तरह का वास्तविक अनुभव पेश करेगा। मैं लोगों की प्रतिक्रिया देखने को लेकर काफी उत्सुक हूं।

वूट सेलेक्ट पर आने वाले द रायकर केस की कहानी एक परिवार के बारे में, प्यार, छल, और रहस्य के बारे में है, जो उन्हें अलग कर सकता है।

इसमें नील भूपालम, अश्विनी भावे, पारुल गुलाटी, कुणाल करण कपूर, रीना वाधवा और ललित प्रभाकर भी हैं।

शो के बारे में बात करते हुए अश्विनी ने कहा, द रायकर केस का हिस्सा बनना मेरे लिए खास है। मैं बहुत लंबे समय के बाद मनोरंजन के मुख्यधारा में वापस आया हूं। मेरी भूमिका बेहद चुनौतीपूर्ण है।

Created On :   11 April 2020 6:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story