दिलजीत और कंगना के बीच लड़ाई ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड

The fight between Diljit and Kangana is trending on Twitter
दिलजीत और कंगना के बीच लड़ाई ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड
दिलजीत और कंगना के बीच लड़ाई ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड
हाईलाइट
  • दिलजीत और कंगना के बीच लड़ाई ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड

मुंबई, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)। दिलजीत दोसांझ और कंगना रनौत शुक्रवार को ट्विटर पर दिन भर छाए रहे। दिलजीतवर्सेजकंगना और दिलजीतडेस्ट्रॉयसकंगना जैसे हैशटैग्स ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं।

मामले की शुरुआत कंगना के एक ट्वीट से हुई थी, जिसमें कंगना ने किसान आंदोलन में शामिल हुईं एक बुजुर्ग महिला को बिलकिस बानो बताया था, जो शाहीन बाग के प्रदर्शन में शामिल हुई थीं। कंगना ने कहा था कि यह महिला सौ रुपये के एवज में हर प्रदर्शन में उपस्थित हो जाती हैं।

दिलजीत ने इस बात पर कंगना की आलोचना की थी और जवाब में कहा था कि किसान आंदोलन में शामिल हुईं महिला बिलकिस बानो नहीं बल्कि महिंदर कौर हैं। इसके बाद कंगना ने अपना पोस्ट तो डिलीट कर दिया, लेकिन पलटवार करने से भी नहीं चूकीं। उन्होंने दिलजीत को करण जौहर का पालतू बताया।

इसके बाद दोनों कलाकारों के बीच तू तू- मैं मैं शुरू हो गई।

एक यूजर ने इस पर कहा, यह इंसान बहुत प्यारा है। आधिकारिक रूप से घोषित। हैशटैगदिलजीतडेस्ट्रॉयसकंगना।

एक ने लिखा, बोलने की आजादी का यह मतलब नहीं है कि आप हमारे बुजुर्गो के बारे में भला-बुरा कहे। कंगना आप मांफी मांगे। हैशटैगदिलजीतडेस्ट्रॉयसकंगना। लव यू पाजी।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   4 Dec 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story