फिल्म वर्जिन भानुप्रिया 16 जुलाई को होगी रिलीज

The film Virgin Bhanupriya will be released on July 16
फिल्म वर्जिन भानुप्रिया 16 जुलाई को होगी रिलीज
फिल्म वर्जिन भानुप्रिया 16 जुलाई को होगी रिलीज

मुंबई, 26 जून (आईएएनएस)। उर्वशी रौतेला अभिनीत फिल्म वर्जिन भानुप्रिया की रिलीज डेट कन्फर्म हो गई है। बड़े पर्दे के बजाए सीधे ओटीटी पर आने वाली यह फिल्म 16 जुलाई को रिलीज होगी।

उर्वशी ने कहा, यह फिल्म कॉमेडी के साथ साथ पितृसत्ता के विरोध पर आधारित है। यह फिल्म महिला केंद्रित है। मेरा किरदार उन युवाओं जैसा है जो किसी को जबरन चुनने के बजाए अविवाहित रहना पसंद करते हैं।

अजय लोहान द्वारा निर्देशित फिल्म का प्रीमियर जी5 पर होगा।

Created On :   26 Jun 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story