सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: अब बढ़ने वाले है एक्ट्रेस और इंफ्लूएंसर अवनीत कौर के फॉलोअर्स, सोशल मीडिया यूजर्स ने बताई वजह
- अब बढ़ने वाले है अवनीत कौर के फॉलोअर्स
- सोशल मीडिया यूजर्स ने बताई वजह
डिजिटल डेस्क, मुंबई। हम सभी जानते हैं कि, दिग्गज क्रिकेट विराट कोहली अगर किसी को सोशल मीडिया पर फोलो करते हैं तो वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड को करता ही साथ में वो भी पहले से ज्यादा पॉपुलर हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ एक्ट्रेस अवनीत कौर के साथ। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स रखने वाले विराट कोहली ने अवनीत कौर की एक तस्वीर को लाइक किया जिसके बाद पूरे सोशल मीडिया पर अवनीत की चर्चा होने लगी वहीं कुछ यूजर्स ने इस लाइक को लेकर विराट को ट्रोल भी किया। अवनीत कौर के तस्वीर पर हुए इस लाइक को हाल ही में हटा लिया गया है वहीं इस पर विराट कोहली ने सफाई भी दे दी है।
अवनीत ने की थी तस्वीरें शेयर
अवनीत कौर ने बीते 30 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी। इन तस्वीरों में उन्होंने ग्रीन क्रॉप टॉप के साथ प्रिंटेड रैप स्कर्ट पहन रखी थी। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का दावा है कि कोहली ने अवनीत के इन फोटोज पर लाइक किया था। वैसे तो इन खबरों को केवल अफवाह माना जा रहा था लेकिन किंग कोहली ने इसपर प्रतीक्रिया देकर इन अफवाहों को सच साबित कर दिया है। एक्ट्रेस की जिन तस्वीरों पर कोहली ने लाइक किए थे वो उनके फैनपेज ने शेयर की थी।
विराट ने दी सफाई
विराट ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा- 'मैं यह साफ करना चाहता हूं कि फीड क्लियर करते समय, ऐसा लगता है कि एल्गोरिदम ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है। इसके पीछे कोई इरादा नहीं। मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि कोई बेवजह की कुछ भी ना सोचे। समझने के लिए धन्यवाद।'
अवनीत के बढ़ेंगे फोलोअर्स
बता दें कि जहां विराट के इंस्टाग्राम पर 271 मिलियन फॉलोअर्स हैं वहीं अवनीत कौर के अकाउंट पर उन्हें 31.7 लोग फॉलो करते हैं। अब कुछ यूजर्स ये भी कह रहे हैं कि, अवनीत के फॉलोअर्स की संख्या और बढ़ने वाली है और वो पहले से ज्यादा फेमस होने वाली है।
Created On :   3 May 2025 4:26 PM IST