Babil Khan Video: बाबिल खान ने किया बॉलीवुड का पर्दाफाश, वीडियो में फूट-फूट कर रोए एक्टर, अनन्या पांडे-अर्जुन कपूर समेत कई स्टार्स का लिया नाम

बाबिल खान ने किया बॉलीवुड का पर्दाफाश, वीडियो में फूट-फूट कर रोए एक्टर, अनन्या पांडे-अर्जुन कपूर समेत कई स्टार्स का लिया नाम
  • बाबिल खान ने किया बॉलीवुड का पर्दाफाश
  • वीडियो में फूट-फूट कर रोए एक्टर
  • अनन्या पांडे-अर्जुन कपूर समेत कई स्टार्स का लिया नाम

डिजिटल डेस्क, मुंंबई। दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे और एक्टर बाबिल खान ने ये साबित किया है कि उनके पिता की तरह वे भी एक बेहतरीन एक्टर हैं। उनके काम को फिल्म कला, और सीरीज रेल्वे मैन में सभी ने सराहा। वहीं हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म लॉग आउट को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया। लेकिन आज बाबिल खान ने कुछ ऐसा किया जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है। बाबिल खान ने बॉलीवुड के लेकर कई खुलासे किए हैं वहीं अनन्या पांडे-अर्जुन कपूर समेत कई स्टार्स के नाम भी लिए और अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी हटा दिया है। जिसके बाद से एक्टर के फैंस चिंता में हैं।

इंस्टाग्राम किया डिलीट

दरअसल, बाबिल का इंस्टाग्राम अकाउंट अब शो नहीं हो रहा है उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाने पर लिखा आ रहा है- ये पेज उपलब्ध नहीं है। बाबिल के फैंस टेंशन में आ गए हैं फैंस बाबिल की मेंटल हेल्ट को लेकर भी चिंतित नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों ने उनकी मेंटल हेल्थ को लेकर भी सवाल किया था।

क्या था बाबिल के वायरल वीडियो में?

बाबिल ने जो वीडियो शेयर किया था उसमें उन्होंने बताया कि बॉलीवुड फेक है। उन्होंने अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव जैसे एक्टर्स के नाम भी लिए। बाबिल ने कहा, 'मेरे कहने का मतलब ये है कि मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं कि शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव और अरिजीत सिंह जैसे लोग हैं। और भी बहुत सारे नाम हैं बॉलीवुड बहुत बकवास है। बॉलीवुड बहुत खराब है यहां के लोग बहुत रूड हैं। बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फेक, लोग हैं इंडस्ट्री फेक है। ऐसे बहुत कम लोग हैं जो बॉलीवुड को अच्छा बनाना चाहते हैं। मैं आपको और भी बहुत कुछ बताना चाहता हूं मेरे आपको बताने के लिए बहुत कुछ है।'

इरफान खान की डेथ एनिवर्सरी पर किया था आखिरी पोस्ट

कुछ समय पहले ही बाबिल ने पिता इरफान खान की डेथ एनिवर्सरी पर उनके लिए पोस्ट शेयर की थी। इंस्टाग्राम पर पिता इरफान खान के साथ वाली तस्वीरों को शेयर करते हुए बाबिल ने कैप्शन में एक कविता को लिखा, 'तुम्हारे साथ, तुम्हारे बिना। जिंदगी चलती रहती है, मेरे साथ, मेरे बिना। जल्द ही मैं वहां पहुंच जाऊंगा। तुम्हारे साथ, तुम्हारे बिना नहीं और हम साथ-साथ दौड़ेंगे, और उड़ेंगे।'

हाल ही में ‘लॉगआउट’ में आए थे नजर

बाबिल खान हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘लॉगआउट’ में नजर आए थे। जिसमें उन्होंने एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का रोल प्ले किया था। अपने छोटे से करियर में बाबिल ने ‘कला’, ‘द रेलवे मैन’ और ‘फ्राइड नाइट’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इन सभी में उनके काम की तारीफ हुई है।

Created On :   4 May 2025 1:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story