Met Gala 2025: मेट गाला की हुई शुरुआत, जानें कब और कहां होगा ये इवेंट? ये बॉलीवुड स्टार्स होंगे शामिल

मेट गाला की हुई शुरुआत, जानें कब और कहां होगा ये इवेंट? ये बॉलीवुड स्टार्स होंगे शामिल
  • मेट गाला का आगाज 5 मई से हुआ शुरू
  • इवेंट में बॉलीवुड सितारों ने बिखेरा अपना जलवा
  • वोग कर रहा है मेट गाला इवेंट को मैनेज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया का मेगा फैशन इवेंट 'मेट गाला 2025' का आगाज 5 मई से हो गया है। इस खास इवेंट में शामिल होने के लिए पूरी दुनिया से बड़े-बड़े सेलेब्स पहुंच रहे हैं। इसमें बॉलीवुड के भी कई बड़े सेलेब्स शामिल होंगे। इस साल ये ग्रैंड इवेंट न्यूयॉर्क सिटी में आयोजित हुआ है।

बता दें, हर साल की तरह ही इस बार भी मेट गाला का इवेंट बहुत ही बड़े पैमाने पर हो रहा है। मेट गाला का आयोजन इस बार मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट, न्यूयॉर्क सिटी में आयोजित किया गया है। इ

क्या है इस इवेंट की थीम?

बात करें इस इवेंट की थीम के बारे में तो, इस बार 'मेट गाला 2025' की थीम सुपरफाइन टेलरिंग ब्लैक स्टाइल पर बेस्ड है। इस साल का इवेंट कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट्स के स्प्रिंग शो को दर्शाएगा। वहीं, इसका उद्देश्य ब्लैक फैशन और कल्चर को बढ़ावा देना है।

कई सारे बॉलीवुड स्टार्स होंगे शामिल

इस इवेंट में शामिल होने वाले बॉलीवुड स्टार्स के बारे में जानें तो, मिली जानकारी के मुताबिक इस साल मां बनने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवाणी भी मेट गाला में शामिल होने वाली हैं। वहीं, पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ भी इस इवेंट में डेब्यू करेंगे। जानकारी के मुताबिक, इस इवेंट में शाहरुख खान के साथ प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट के अलावा भी कई बॉलीवुड सेलेब्स नजर आएंगे।

कब से है रेड कार्पेट शो?

इस साल का मेट गाला 2025 वोग की तरफ से मैनेज किया जाने वाला है। इस बार मेट गाला के इवेंट को भी सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम होगा, इसमें उनका यूट्यूब चैनल भी शामिल है। वहीं, इवेंट का रेड कारपेट कल यानि 6 मई को शाम 6 बजे से शुरू होगा।

Created On :   5 May 2025 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story