कोविड-19 महामारी से बहुत अधिक चकित नहीं हुए थे जूड लॉ

The Kovid-19 epidemic did not surprise too much, Jude Law
कोविड-19 महामारी से बहुत अधिक चकित नहीं हुए थे जूड लॉ
कोविड-19 महामारी से बहुत अधिक चकित नहीं हुए थे जूड लॉ
हाईलाइट
  • कोविड-19 महामारी से बहुत अधिक चकित नहीं हुए थे जूड लॉ

लॉस एंजेलिस, 28 नवंबर (आईएएनएस) अभिनेता जूड लॉ का कहना है कि वह कोविड -19 महामारी के कारण शॉक में नहीं थे, क्योंकि वह साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म कॉन्टेजियन के सेट पर विशेषज्ञों से बात करने के बाद जान चुके थे कि वैश्विक स्वास्थ्य संकट आ सकता है।

फीमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, लॉ ने जीक्यू मैगजीन से कहा, जब 2020 शुरू हुआ और हमने सुना कि चीन में शुरुआत में क्या हुआ और कैसे यह दुनिया भर में तेजी से फैला, इससे खतरे की घंटी बजी। दुर्भाग्य से मुझे बहुत आश्चर्य नहीं हुआ।

लॉ ने थ्रिलर फिल्म में एलन क्रमविडे की भूमिका निभाई थी और उन्होंने कहा कि फिल्म में काम करने के कारण उन्हें यह संभावना थी कि आगे यह होने वाला है।

उन्होंने कहा, पहले ही समझ चुका था कि ऐसा होने वाला है। हमारे साथ सेट पर मौजूद महान वैज्ञानिक जिन्होंने स्कॉट (जेड. बर्न्‍स), लेखक और (निर्देशक) स्टीवन (सोडेरबर्ग) के साथ काम किया था, वे बहुत ही विद्वान और अनुभवी व्यक्ति थे जो जानते थे कि क्या उम्मीद की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि घटनाएं बिल्कुल वैसे ही सामने आईं, जैसे विशेषज्ञों ने उन्हें सेट पर चेतावनी देते हुए बताया था।

अभिनेता ने कहा, जिस तरह से उन्होंने इसका वर्णन किया, ठीक वैसा ही हो रहा है।

एमएनएस/वीएवी

Created On :   28 Nov 2020 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story