अपकमिंग फिल्म: जॉली एलएलबी 3’ टीजर ने जीता दर्शकों का दिल, साल के सबसे बड़े कोर्टरूम एंटरटेनर का एलान

जॉली एलएलबी 3’ टीजर ने जीता दर्शकों का दिल, साल के सबसे बड़े कोर्टरूम एंटरटेनर का एलान
  • जॉली एलएलबी 3’ टीजर ने जीता दर्शकों का दिल
  • साल के सबसे बड़े कोर्टरूम एंटरटेनर का एलान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हथौड़ा गिर चुका है और फैसला आ चुका है—‘जॉली एलएलबी 3’ का टीजर दर्शकों के बीच जबरदस्त हिट हो चुका है। रिलीज के चंद घंटों में ही सोशल मीडिया पर उत्साह की लहर दौड़ गई, जहां फिल्म प्रेमियों और दर्शकों ने इसे साल का सबसे मनोरंजक टीज़र करार दिया। टीज़र में अक्षय कुमार एक बार फिर काले कोट में अदालत में कदम रखते हैं। धारदार दलीलों और जोरदार हंसी के पलों के बीच सहजता से स्विच करने की उनकी अदायगी ने इस फ्रेंचाइज़ी की धड़कन बना दी है। रोमांच को दोगुना करते हुए अरशद वारसी भी एक बार फिर “दूसरे जॉली” के रूप में लौट रहे हैं, जिससे पर्दे पर एक यादगार टक्कर तय है। वहीं, सौरभ शुक्ला अपने बेबाक और सख्त मिज़ाज वाले जज के किरदार में फिर नज़र आएंगे, जो अदालत के इस हंगामे को सुलझाने की कोशिश करेंगे। इस तिकड़ी की कमाल की केमिस्ट्री पहले से ही चर्चा का विषय बनी हुई है, और टीज़र में बस आने वाले धमाकों की झलक भर मिली है।

निर्देशक सुभाष कपूर के निर्देशन में, निर्माता आलोक जैन और अजीत अंधारे द्वारा प्रस्तुत ‘जॉली एलएलबी 3’ में उच्च स्तरीय कानूनी ड्रामा, नुकीला हास्य और तीखी सामाजिक टिप्पणी का शानदार मेल देखने को मिलेगा। टीज़र साफ़ कर देता है कि यह सिर्फ़ एक सीक्वल नहीं, बल्कि ऐसा कोर्टरूम शोडाउन है जो दर्शकों को अंतिम फैसले तक बांधे रखेगा। 19 सितंबर की तारीख़ अपने कैलेंडर में दर्ज कर लीजिए—जब यह कानूनी जंग देशभर के सिनेमाघरों में शुरू होगी। तब तक, टीज़र का पहला फैसला आ चुका है—‘जॉली एलएलबी 3’ दोषी है… दिल जीतने का!

Created On :   14 Aug 2025 5:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story