वर्जिन भानुप्रिया में महिलाओं की इच्छाओं को प्रमुखता दी गई है : गौतम गुलाटी

The wishes of women have been given prominence in Virgin Bhanupriya: Gautam Gulati
वर्जिन भानुप्रिया में महिलाओं की इच्छाओं को प्रमुखता दी गई है : गौतम गुलाटी
वर्जिन भानुप्रिया में महिलाओं की इच्छाओं को प्रमुखता दी गई है : गौतम गुलाटी
हाईलाइट
  • वर्जिन भानुप्रिया में महिलाओं की इच्छाओं को प्रमुखता दी गई है : गौतम गुलाटी

मुंबई, 3 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता गौतम गुलाटी को अपनी आगामी फिल्म वर्जिन भानुप्रिया की रिलीज का इंतजार है। उनका कहना है कि फिल्म में एक नया कॉन्सेप्ट है जिसमें महिलाओं की इच्छाओं को प्रमुखता दी गई है।

गौतम ने कहा, जब मैंने ट्रेलर को पहली बार देखा तो मैं हैरान रह गया। यह पूरी तरह से एक नया कॉन्सेप्ट है जहां महिलाओं की इच्छा को प्रमुखता दी गई है। मैं इसमें एक चुलबुले, अच्छे मिजाज के लड़के की भूमिका में हूं और भानुप्रिया की जिंदगी में मेरी एंट्री के बाद से इसकी कहानी पूरी तरह से बदल जाती है।

वर्जिन भानुप्रिया में उर्वशी रौतेला के अलावा अर्चना पूरन सिंह, डेलनाज ईरानी, राजीव गुप्ता, बृजेंद्र काला, निकी अनेजा वालिया और रुमाना मोला जैसे कलाकार भी हैं।

अजय लोहान द्वारा निर्देशित इस फिल्म को हनवंत खत्री और ललित कीरी द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। इसे 16 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है।

Created On :   3 July 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story