सनी सिंह के साथ एक अलग कम्फर्ट जोन है : सोनाली सहगल

There is a separate comfort zone with Sunny Singh: Sonali Sehgal
सनी सिंह के साथ एक अलग कम्फर्ट जोन है : सोनाली सहगल
सनी सिंह के साथ एक अलग कम्फर्ट जोन है : सोनाली सहगल
हाईलाइट
  • सनी सिंह के साथ एक अलग कम्फर्ट जोन है : सोनाली सहगल

मुंबई, 14 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री सोनाली सहगल ने अभिनेता सनी सिंह के साथ प्यार का पंचनामा 2 और जय मम्मी दी जैसी फिल्मों में काम किया है। उनका कहना है कि वे दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं व सनी के साथ काम करना हमेशा बेहतरीन रहा है।

सनी के साथ ऑन सेट अपनी केमिस्ट्री के बारे में बात करते हुए सोनाली ने कहा, सनी और मेरे बीच एक अलग ही लेवल का कम्फर्ट फैक्टर है, जो हमारा किसी और को-एक्टर के साथ नहीं है। चूंकि हम अच्छे दोस्त हैं, ऐसे में उसके साथ काम करना हमेशा ही बेहतर रहा है। प्यार का पंचनामा में हमारी केमिस्ट्री गजब की रही है और जय मम्मी दी में भी बिल्कुल यही रहा है।

19 जुलाई को सोनी मैक्स पर जय मम्मी दी को प्रसारित किया जाएगा।

Created On :   14 July 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story