#PULWAMA: शहीदों के परिवारों को 5-5 लाख देंगे अमिताभ, उरी की टीम देगी 1 करोड़
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। पुलवामा हमले की वजह से पूरा देश सदमे में है। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। दुख की इस घड़ी में पूरा देश शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है। शहीदों के परिवार वालों की सहायता के लिए अमिताभ बच्चन भी आगे आए और उन्होंने शहीदों के परिवार वालों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की बात कही है।
अमिताभ बच्चन के प्रवक्ता ने बताया कि "हां, मिस्टर बच्चन सभी शहीदों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता प्रदान करेंगे। वो फिलहाल ऐसा करने के लिए सही प्रक्रिया का पता लगा रहे हैं।" अमिताभ के इस फैसले की सभी लोगों ने बहुत सरहाना की है। सिर्फ अमिताभ ही नहीं, कई लोगों ने शहीद जवानों के परिवार को सहायता देने की बात कही है।
RSVP Team URI committed Rs. 1 Cr to families of URI attack /Army Welfare Fund -will ensure part goes to victims #Pulwama ..but urge more to respond -in small lots - and also our Indian “Unicorns” to donate graciously @Paytm @Olacabs @Flipkart @amazon @narendramodi @anandmahindra
— Ronnie Screwvala (@RonnieScrewvala) February 16, 2019
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी कहा कि वे अपने सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में उनके बच्चों को मुफ्त शिक्षा देंगे। हालही में बनी फिल्म उरी द सर्जीकल स्ट्राइक की टीम ने भी शहीदों के परिवार को एक करोड़ रूपये देने की घोषणा की है।
इतना ही नहीं कोरियोग्राफर रेमों डिसूजा के निर्देशन में बन रही फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 की टीम ने भी सेट पर शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन रखा। आपको बता दें कि फिल्म की टीम इस समय लंदन में शूट कर रही है। वरूण ने सोशल मीडिया पर लिखा कि "जय हिंद! मैंने कभी भी हिंसा में विश्वास नहीं किया है लेकिन बहुत लंबे वक्त से हमारे जवान परेशान हुए हैं क्योंकि एक दुश्मन के तौर पर वे बहुत डरपोक हैं। आतंकवाद इन दिनों एक धंधा बन चुका है, हमारे जवान हमसे कहीं ज्यादा और कहीं बेहतर के हकदार हैं। हम नफरत के इन धंधेबाजों को उनका एजेंडा और ज्यादा फैलाने नहीं दे सकते हैं।"
देश का हर जवान बहुत ख़ास है,
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) February 16, 2019
है लड़ता जब तक श्वास है,
परिवारों के सुखों का कारावास है,
शहीदों की माओं का अनंत उपवास है,
उनके बच्चों को कहते सुना है -
पापा अभी भी हमारे पास हैं!
-आयुष्मान #Pulwama
इस हमले के बाद आयुष्मान खुराना ने खूबसूरत कविता लिखकर शहीदों को नमन किया। उन्होंने इस कविता को सोशल मीडिया पर शेयर किया। उनकी इस कविता को बहुत पसंद किया गया।
Created On :   17 Feb 2019 9:46 AM IST