कामसूत्र की इस एक्ट्रेस ने हॉलीवुड टीवी सीरीज में दिए ऐसे-ऐसे न्यूड सीन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। हाॅलीवुड में इन दिनों बाॅलीवुड के कई कलाकार धूम मचा रहे हैं। इनमें प्रियंका चोपड़ा का नाम पहले नंबर पर है, लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं एक ऐसी एक्ट्रेस की जिसका नाम शायद ही आपको याद हो, लेकिन हाॅलीवुड में अब ये अपना सिक्का जमाती जा रही हैं।
अब तो काफी फेमस
इंदिरा वर्मा अब हॉलीवुड में भी काफी फेमस हैं। भारतीय मूल की होने के बावजूद इंदिरा हॉलीवुड में काम करती हैं। इन दिनों इंदिरा सबसे पॉपुलर टीवी सीरीज game of thrones में नजर आ रही हैं।
खूब दिए ऐसे सीन
इस सीरीज में इंदिरा ने ऐसे सीन दिए हैं, जिन्हें देखकर आप के होश फाख्ता हो जाएंगे। एक पल के लिए आप सोचेंगे, कैसे किया। लेकिन ये सच है इस फिल्म में इंदिरा ने लगभग न्यूड सीन दिए हैं।
इस वजह से अचानक वे ज्यादा ही लाइमलाइट में आ गई हैं और खूब शोहरत बटोर रही हैं।
कॅरियर की शुरूआत
43 साल की इंदिरा ने अपने करियर की शुरुआत 1995 "कामसूत्र : अ टेल ऑफ लव" से की थी। पहली ही फिल्म में इतने बोल्ड सीन देने की वजह से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इंदिरा ने बॉबी देओल और ऐश्वर्या राय की फिल्म "और प्यार हो गया" में काम किया था। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा सुर्खियां "कामसूत्र" से मिली।
Created On :   10 Aug 2017 10:47 AM IST