माइकल जैक्सन की बर्थ एनिवर्सिरी पर बॉलीवुड सितारों का ट्रिब्यूट, कहीं ये खास बातें

माइकल जैक्सन की बर्थ एनिवर्सिरी पर बॉलीवुड सितारों का ट्रिब्यूट, कहीं ये खास बातें

डिजिटल डेस्क, मुंबई । किंग ऑफ पॉप के नाम से मशहूर माइकल जैक्सन को यूं तो दुनिया से अलविदा कहे कई साल बीत चुके हैं। उनकी यादें आज भी फैन्स के दिलों पर जिंदा हैं। माइकल के फैन्स की भरमार पूरी दुनिया के साथ ही भारत में भी है। हाल ही में बर्थ एनिवर्सिरी के मौके पर फैंस के साथ ही कई बॉलीवुड सितारों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। 


 

 

 

वैसे टाइगर के अलावा अनुपम खेर ने भी माइकल के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें याद किया और माइकल से उनकी मुलाकात को अपनी लाइफ का सबसे बड़ा अचीवमेंट बताया।

 

 

 

बता दें कि 29 अगस्‍त 1958 को माइकल जैक्सन का जन्म हुआ था। माइकल को रोबोट, मून वॉक और ऐंटिग्रैविटी मूव जैसे कई डांसिंग मूव का जनक माना जाता है। इसके साथ ही उन्‍होंने हिप-हॉप, पोस्‍ट डिस्‍को, कंटेम्‍पररी, आरएंडबी, पॉप और रॉक डांस को भी एक अलग दर्जा दिलवाया था। 50 साल की उम्र में माइकल जैक्सन की 25 जून, 2009 को मौत हो गयी थी।
 

Created On :   30 Aug 2018 2:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story