टाइगर श्रॉफ ने थ्रोबैक वीडियो में इश्क वाला लव पर किया डांस

Tiger Shroff dances on Ishq Wala Love in a throwback video
टाइगर श्रॉफ ने थ्रोबैक वीडियो में इश्क वाला लव पर किया डांस
टाइगर श्रॉफ ने थ्रोबैक वीडियो में इश्क वाला लव पर किया डांस

मुंबई, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ ने रोमांटिक गीत इश्क वाला लव पर डांस कर वीडियो शेयर किया।

टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक डांस वीडियो शेयर किया। क्लिप में टाइगर काले रंग की शर्ट और गहरे नीले रंग की जींस में नजर आ रहे हैं।

इश्क वाला लव के असली सांग में अभिनेता आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं। यह हिट ट्रैक करण जौहर की 2012 की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से है।

टाइगर ने फिल्म का सीक्वल स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में काम किया, जिससे 2019 में तारा सुतारिया और अनन्या पांडे ने डेब्यू किया था। इस फिल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ने किया था।

अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर को अब से पहले अहमद खान द्वारा निर्देशित बागी 3 में पर्दे पर देखा गया था।

Created On :   26 April 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story