टिस्का ने कोरोना योद्धाओं को समर्पित किया होस्टेजेस का किरदार
मुंबई, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने सीरीज होस्टेजेस में डॉ. मीरा आनंद के अपने किरदार को कोरोना के योद्धाओं को प्रति समर्पित किया है, जो देश में फैली कोविड-19 महामारी के बीच सबकी रक्षा कर रहे हैं।
टिस्का ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर को साझा किया, जिसमें वह एक डॉक्टर के अवतार में नजर आ रही हैं।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, हैशटैगहोस्टेजस में हैशटैगडॉमीराआनंद स्टार प्लस पर आज रात 10:30 बजे से..मैं बेहद ही विनम्रतापूर्वक इस किरदार को प्रथम उत्तरदाताओं - चिकित्सकों, नर्सो, हॉस्पिटल कर्मियों, वितरण व रसद विभाग के कर्मचारियों को समर्पित करती हूं..यह हमारी टीम की तरफ से आपके मनोरंजन का एक छोटा सा प्रयास है।
होस्टेजेस सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित एक क्राइम थ्रिलर है। यह इसी नाम से बनी एक इजरायली सीरीज का आधिकारिक रुपांतरण है। इसमें रोनित रॉय, प्रवीन डबास, आशिम गुलाटी और मोहन कपूर जैसे कलाकार भी हैं।
Created On :   14 April 2020 9:30 PM IST