टॉक्सिक रिश्तों की खामियों को उजागर करता है : बादशाह

Toxic exposes flaws in relationships: kings
टॉक्सिक रिश्तों की खामियों को उजागर करता है : बादशाह
टॉक्सिक रिश्तों की खामियों को उजागर करता है : बादशाह

मुंबई, 26 मई (आईएएनएस)। गायक व रैपर बादशाह का कहना है कि अपने नए सिंगल टॉक्सिक के साथ उन्होंने एक नए जोन में हाथ आजमाने की कोशिश की है।

गेंदा फूल के बाद बादशाह नया गाना टॉक्सिक लेकर आए हैं, जिसमें सरगुन मेहता और रवि दुबे हैं। कोरोना लॉकडाउन के बीच इस गाने के वीडियो को घर पर फिल्माया गया है।

बादशाह ने कहा, टॉक्सिक एक बहुत खास गाना है, यह कुछ ऐसा है जिसे मैंने पहले कभी नहीं किया है। यह प्यार में दूसरा मौका देने के बारे में है और रिश्तों की खामियों को उजागर करता है। आशा करता हूं दर्शक इस गाने को उतना ही पसंद करेंगे जितना मैं करता हूं।

इस गाने के लिए बादशाह ने गेंदा फूल के बाद एक बार फिर से पायल देव के साथ काम किया है।

Created On :   26 May 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story