साउथ स्टार सूर्या की फिल्म सोरारई पोटरु का ट्रेलर रिलीज
- साउथ स्टार सूर्या की फिल्म सोरारई पोटरु का ट्रेलर रिलीज
चेन्नई, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता-निर्माता सूर्या का कहना है कि उनकी आगामी तमिल फिल्म सोरारई पोटरु एक खास फिल्म है। निर्माता ये भी संदेश देना चाहते हैं कि यदि आप खुद के लिए सच्चे हैं तो आपको अपने सपनों को पूरा करने से कोई भी नहीं रोक सकता।
सोमवार को सोरारई पोटरु का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
सूर्या ने कहा, सोरारई पोटरु बहुत ही विशेष फिल्म है और मेरे बहुत ही दिल के करीब है। फिल्म के साथ हमने बहुत ही स्ट्रांग संदेश देने का प्रयास किया है कि अगर आप खुद के प्रति इमानदार हैं, और अपना टास्क अच्छे से कर रहे हैं, तो आपको अपने सपनों को पूरा करने से कोई भी नहीं रोक सकता। मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शक हम पर यूहीं अपना समर्थन बनाए रहेंगे।
इस फिल्म में सूर्या के साथ अभिनेता मोहन बाबू और परेश रावल भी अहम किरदार में दिख रहे हैं। जबकि लीड रोल में सूर्या के अपोटिज अदाकारा अपर्णा नजर आ रही है।
एवाईवी/जेएनएस
Created On :   26 Oct 2020 7:31 PM IST