सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग करने वालों में उर्वशी, रश्मि भी शामिल
मुंबई, 15 अगस्त (आईएएनएस)। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच को लेकर मांग शनिवार को भी लोगों में देखने को मिली। इस दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से उर्वशी रौतेला और रश्मि देसाई जैसे मनोरंजत जगत से जुड़े सेलेब्रिटीज भी इसमें शामिल हुए।
उर्वशी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा, वास्तव में न्याय के बिना कोई शांति नहीं हो सकती। सत्य के बिना कोई न्याय नहीं हो सकता और कोई सच्चाई नहीं हो सकती है, जब तक कि कोई आपको सच्चाई बताने के लिए नहीं उठता है - लुई फर्रखान। न्याय की जीत होगी। सच्चाई की हमेशा जीत होती है। हैशटैगग्लोबलप्रेयर्सफॉरएसएसआर हैशटैगजस्टिसफॉरएसएसआर हैशटैगसीबीआईफॉरएसएसआर।
अभिनेत्री रश्मि देसाई ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुशांत सिंह राजपूत के लिए सीबीआई जांच और न्याय की मांग की है।
करन वाही ने सुशांत के साथ अपनी एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, मेरे दोस्त..तुम हमेशा हमारी दुआओं में रहोगे। हैशटैगप्रेफॉरसुशांत हैशटैगसीबीआईफॉरसुशांत हैशटैगग्लोबलप्रेयर्सफॉरएसएसआर।
इससे पहले भी बॉलीवुड के कई सितारें सुशांत को न्याय दिलाने के लिए मामले में सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं।
एएसएन/एसजीके
Created On :   15 Aug 2020 10:01 PM IST