करण कुंद्रा को यूजर ने कहा लेडी, ट्रोलर को मिला करारा जवाब

User said to Karan Kundra, Lady, troller gets a befitting reply
करण कुंद्रा को यूजर ने कहा लेडी, ट्रोलर को मिला करारा जवाब
करण कुंद्रा को यूजर ने कहा लेडी, ट्रोलर को मिला करारा जवाब

मुंबई, 12 मई (आईएएनएस)। पॉप्युलर टीवी एक्टर करण कुंद्रा अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कृतिका कामरा और एक्ट्रेस पूजा गौर के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आए, जहां एक यूजर ने उन्हें महिला कह कर ट्रोल किया।

दरअसल, करण ने इंस्टाग्राम के माध्यम से सोमवार को कृतिका के साथ लाइव सेशन के बारे घोषणा करने के लिए, तीनों के साथ की फोटो शेयर की।

लेकिन इस फोटो पर कॉमेंट्स में एक यूजर ने लिख दिया 3 लेडीज यानी उसने करण को भी महिला बुलाया। इस पर उन्होंने उस यूजर को जो जवाब दिया है, वह दिल जीत लेने वाला है।

उन्होंने लिखा, हां भाई, और मुझे इससे कोई प्रॉब्लम नहीं है कि तुमने मुझे लेडी कहा। बल्कि मुझे तो गर्व है। दुनिया में अगर कोई सबसे ताकतवर है तो वह महिला ही है।

Created On :   12 May 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story