दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत अब भी नाजुक
- दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत अब भी नाजुक
कोलकाता, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिग्गज बांग्ला अभिनेता सौमित्र चटर्जी बीते कुछ दिनों पहले कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए कोलकाता के बेले व्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी अभी भी हालत गंभीर बनी हुई है।
अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि अभिनेता की हालत अभी ठीक नहीं है, अभी उनकी हालत भ्रम की स्थिति में है। इससे पहले, चटर्जी को दो बार कॉन्वेलेसेंट प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी। वहीं पिछले दो दिनों में उनकी न्यूरोलॉजिकल कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।
उन्होंने कहा, अगर उनकी तबीयत में सुधार नहीं दिखता तो उन्हें इन्वेसिव वेंटिलेशन सपोर्ट पर रखा जा सकता है। उन्हें रविवार दोपहर से ही काफी तेज बुखार आ रहा है। अभिनेता का एमआरआई भी कराया गया, लेकिन रिपोर्ट में कोई भी समस्या नहीं दिखी।
अस्पताल के 15 डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रख रही है।
बता दें, चटर्जी 5 अक्टूबर को कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें तड़के दूसरे दिन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
--आईएएनेस
एवाईवी/एसजीके
Created On :   13 Oct 2020 6:01 PM IST