विक्की कौशल ने सन-किस्ड सेल्फी पोस्ट की

Vicky Kaushal posted a sun-kissed selfie
विक्की कौशल ने सन-किस्ड सेल्फी पोस्ट की
विक्की कौशल ने सन-किस्ड सेल्फी पोस्ट की

मुंबई, 27 मई (आईएएनएस)। अभिनेता विक्की कौशल को फिल्म सेट याद आ रहे हैं और उन्होंने अपने पोस्ट में शूटिंग के दौरान दिन की रोशनी की अहमियत का जिक्र किया है। उन्होंने अपनी एक सन- किस्ड सेल्फी पोस्ट की है।

फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक के अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर सन-किस्ड सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा, लाइट जा रही है, लाइट जा रही है! सूर्यास्त के महत्व को इस तरह से याद कर रहा हूं।

फिल्मों की बात करें तो विक्की सरदार उधम सिंह में नजर आएंगे। वह मेघना गुलजार की फिल्म में भी काम कर रहे हैं, जिसमें वह फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका में हैं, जो तब भारतीय सेना के प्रमुख थे जब भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की मुक्ति के लिए युद्ध लड़ा था।

Created On :   27 May 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story