फिल्म परिणीता के 15 साल पूरे, विद्या बालन ने शेयर की तस्वीर

Vidya Balan shares photo of film Parineeta completes 15 years
फिल्म परिणीता के 15 साल पूरे, विद्या बालन ने शेयर की तस्वीर
फिल्म परिणीता के 15 साल पूरे, विद्या बालन ने शेयर की तस्वीर

मुंबई, 10 जून (आईएएनएस)। विद्या की पहली बॉलीवुड फिल्म परिणीता को 15 साल पूरे हो गए हैं, जिसको याद करते हुए अभिनेत्री ने थ्रोबैक तस्वीर शेयर की।

उन्होंने लिखा, जैसे लोलिता शेखर की बेटर हॉफ थी, वैसे ही तुम मेरे हो। डियर सिनेमा मैं 10 जून 2005 को तुम्हारी परिणीता बन गई। मैं तुमसे प्यार करती थी, करती हूं और हमेशा करती रहूंगी। तहे दिल से शुक्रिया।

फिल्म परिणीता प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म है, जिसमें सैफ अली खान, संजय दत्त और दिया मिर्जा भी हैं।

Created On :   10 Jun 2020 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story