विद्या बालन चीजों को काफी समझती हैं : फ्लोरियन ह्यूरल
- विद्या बालन चीजों को काफी समझती हैं : फ्लोरियन ह्यूरल
मुंबई, 11 जुलाई (आईएएनएस)। सेलेब्रिटी हेयर और मेकअप आर्टिस्ट फ्लोरियन ह्यूरल ने हाल ही में एक ब्रांड शूट के लिए विद्या बालन के साथ काम किया। उन्होंने कहा कि यद्यपि नए दिशानिर्देशों के चलते उन्हें सहजता से काम करने में दिक्कत हो रही है, लेकिन 10 घंटे के इस शूट के दौरान अभिनेत्री ने चीजों को भली-भांति समझते हुए अपना भरपूर सहयोग दिया।
ह्यूरल ने कहा, केवल सात लोगों की एक टीम सेट पर थी। हम सभी को पीपीई कॉस्ट्यूम पहनना था। मुझे कहना होगा कि इस सूट को पहनना आसान नहीं रहा, क्योंकि काफी गर्मी लग रही थी और दिन भर मास्क पहनकर रहने से सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी।
वह आगे कहते हैं, हमने एक ब्रांड के लिए शूट किया और विद्या काफी धैर्य बनाए रखी थीं और स्थिति को समझ रही थीं क्योंकि उन्हें पता था कि हमें प्रोटोकॉल का पालन करना है और प्रतिबंधों के बावजूद तय समय के अंदर हमें अपने शूट को सफलतापूर्वक पूरा करना है। कोविड-19 के दौरान काम पर वापस लौटने का यह अनुभव काफी बेहतरीन रहा।
फ्लोरियन इससे पहले ऐश्वर्य राय बच्चन, सारा अली खान, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा जैसे सेलेब्रिटीज के साथ काम कर चुके हैं।
Created On :   11 July 2020 8:30 PM IST