- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Vidya used to bring plenty of energy on the set of Shakuntala Devi: Adi Chugh
दैनिक भास्कर हिंदी: शकुंतला देवी के सेट पर विद्या भरपूर एनर्जी लेकर आती थीं : आदि चुघ

हाईलाइट
- शकुंतला देवी के सेट पर विद्या भरपूर एनर्जी लेकर आती थीं : आदि चुघ
नई दिल्ली, 22 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता आदि चुघ को अपनी आगामी फिल्म शकुंतला देवी में अभिनेत्री विद्या बालन के साथ काम कर बहुत अच्छा लगा।
उन्होंने आईएएनएस को बताया, विद्या मैम सेट पर ढेर सारी एनर्जी और खूब सारी सकारात्मकता लेकर आती थीं। वह जमीन से जुड़ी हुईं, दयालु और एक बेहतरीन इंसान हैं। अपने काम में वह अव्वल हैं। निर्देशक के एक्शन बोलते ही वह अपने किरदार में तब्दील हो जाती थीं और अपने अभिनय से सबको मंत्रमुग्ध कर देती थीं। मेरे लिए यह किसी मास्टरक्लास में शामिल होने जैसा था, क्योंकि यह किसी ऐसे इंसान को देखते हुए उनसे सीखना था जिनकी आप वाकई में बेहद इज्जत करते हैं। उनके साथ काम करने का अनुभव बेहद रोमांचक रहा।
इस फिल्म को जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सुशांत सिंह आत्महत्या मामला : फिल्म समीक्षक राजीव मसंद से 9 घंटे चली पूछताछ
दैनिक भास्कर हिंदी: पैसे से भरा बैग पाने के बाद क्या होगी रसिका दुग्गल की प्रतिक्रिया
दैनिक भास्कर हिंदी: लघु फिल्म कश्मीरियत से जरीना वहाब की वापसी
दैनिक भास्कर हिंदी: मैं अव्यवस्था, प्रतिस्पर्धा और संकट के बीच बड़ा हुआ हूं: रफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: डिटेक्टिव बूमराह का पहला लुक आया सामने