तमिल थ्रिलर फिल्म मन्नगरम की हिंदी रीमेक में अभिनय करेंगे विक्रांत मैसी
- तमिल थ्रिलर फिल्म मन्नगरम की हिंदी रीमेक में अभिनय करेंगे विक्रांत मैसी
मुंबई, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता विक्रांत मैसी 2017 में आई तमिल थ्रिलर फिल्म मन्नगरम की हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका निभाएंगे।
विक्रांत ने बताया, आज के समय में एक अभिनेता का काम उसके दर्शकों द्वारा खर्च किए गए समय और धन के योग्य होना जरूरी है, भले ही वे किसी भी आकार की स्क्रीन पर उसे देख रहे हों। मेरी फिल्मों के बजट बदल गए हैं लेकिन मेरे कैरेक्टर और निर्देशक के प्रति मेरा समर्पण नहीं बदला है।
इस फिल्म का निर्देशन अशोका के निर्देशक संतोष सिवन कर रहे हैं।
विक्रांत ने यह भी बताया कि जब इस फिल्म के लिए उनसे संपर्क किया गया तो उन्होंने कैसे प्रतिक्रिया दी थी। विक्रांत ने बताया, जब मुझे पहला कॉल आया तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ। हफ्ते भर तक मेरे चेहरे पर चौड़ी मुस्कान थी क्योंकि अशोका उन फिल्मों में से एक है जो मैं हर बार टेलीविजन पर आने पर जरूर देखता हूं।
फिलहाल विक्रांत नेटफ्लिक्स पर फिल्म गिन्नी वेड्स सनी की रिलीज के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में वे यामी गौतम के साथ नजर आएंगे।
एसडीजे/एएनएम
Created On :   8 Oct 2020 10:00 PM IST