ड्रग्स मामले में विलात्रा को 7 दिन की हिरासत में भेजा गया

Villatra sent to 7-day custody in drugs case
ड्रग्स मामले में विलात्रा को 7 दिन की हिरासत में भेजा गया
ड्रग्स मामले में विलात्रा को 7 दिन की हिरासत में भेजा गया
हाईलाइट
  • ड्रग्स मामले में विलात्रा को 7 दिन की हिरासत में भेजा गया

मुंबई, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आरोपियों में से एक जैद विलात्रा को गिरफ्तार कर लिया है।

एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक, विलात्रा को पहले कोर्ट के सामने पेश किया गया और उसके रिमांड की मांग इस आधार पर की गई कि वह कथित तौर पर कई ड्रग डीलिंग्स में शामिल रहा है।

विलात्रा को सात दिन के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है। इस दौरान उससे मामले पर कड़ी पूछताछ की जाएगी।

सरकारी वकील ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 29 के साथ धारा 27 (ए) का हवाला देते हुए बताया कि विलात्रा ड्रग कार्टेल में शामिल है।

हालांकि, विलात्रा के वकील तारक सईद ने इस आधार पर रिमांड का विरोध किया कि उसके मुवक्किल के पास से केवल नकदी जब्त की गई है जो कि एक जमानती अपराध है।

कोर्ट ने 9 सितंबर तक विलात्रा की एनसीबी हिरासत को मंजूरी दे दी है।

एएसएन/एएनएम

Created On :   3 Sept 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story