पौराणिक कथाओं को देखकर अभिनय सुधार रहे विनीत कक्कड़

Vineet Kakkar is improving acting by looking at mythology
पौराणिक कथाओं को देखकर अभिनय सुधार रहे विनीत कक्कड़
पौराणिक कथाओं को देखकर अभिनय सुधार रहे विनीत कक्कड़

मुंबई, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। लॉकडाउन की इस अवधि में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए टेलीविजन पर महाभारत व रामायण जैसी पौराणिक कथाओं पर आधारित कार्यक्रमों को प्रसारित किया जा रहा है और अभिनेता विनीत कक्कड़ चल रहे टेलीविजन शो राधा कृष्ण में अश्वथामा के रूप में अपने अभिनय को सुधारने के लिए इन्हें देखने से नहीं चूक रहे हैं।

उन्होंने कहा, मुझे पौराणिक कथाओं पर आधारित इन सभी कार्यक्रमों को देखने में बहुत मजा आ रहा है क्योंकि ये पुराने सीरीज काफी मशहूर व दर्शकों का पसंदीदा रहे हैं। मैं इन्हें देख रहा हूं और सीख रहा हूं कि कलाकार अपने सवांदों को किस तरह से बोलते थे, किस तरह से अभिनय करते हुए वे भारी-भरकम पोशाकों को संभालते थे। इन चीजों से मुझे अपने अभिनय को सुधारने में मदद मिलेगी। लॉकडाउन के हटने पर मैं महाभारत के किरदार अश्वथामा को फिल्माने जा रहा हूं, जो कि कहानी में एक महत्वपूर्ण किरदार है..इसलिए मैं महाभारत के एक भी एपिसोड को देखने से नहीं चूक रहा हूं।

Created On :   28 April 2020 6:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story