सेंसर बोर्ड बहरा, किसी की भी नहीं सुनता : विशाल भारद्वाज

vishal bhardwaj on cbfc says sensor board ignores the problems of directors and producers
सेंसर बोर्ड बहरा, किसी की भी नहीं सुनता : विशाल भारद्वाज
सेंसर बोर्ड बहरा, किसी की भी नहीं सुनता : विशाल भारद्वाज
हाईलाइट
  • भारद्वाज ने कहा कि समाज में कुछ भी गलत होता है
  • तो दोष फिल्मों को दिया जाता है।
  • विशाल ने कहा कि सेंसर बोर्ड बहरा है
  • निर्माताओं की चिंता पर ध्यान नहीं देता।
  • विशाल भारद्वाज ने कहा है कि CBFC पर निशाना साधा है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर विशाल भारद्वाज ने सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) पर निशाना साधा है। विशाल ने कहा कि सेंसर बोर्ड बहरा है, यह निर्माताओं की चिंताओं पर ध्यान नहीं देता। भारद्वाज ने शनिवार को कहा कि समाज में अगर कुछ भी गलत होता है तो उसका दोष फिल्मों को दिया जाता है। भारद्वाज ने वेब सीरीज को लेकर कहा कि निर्देशक सेंसरशिप के डर से अब वेब सीरीज की ओर रुख कर रहे हैं, क्योंकि उसमें कोई रोकटोक नहीं होती।

भारद्वाज ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "फिल्में हमेशा सॉफ्ट कॉर्नर होती हैं, लेकिन समाज में कुछ भी बुरा होता है, तो उसे गलत ठहरा देते हैं। डिजिटल मीडियम में सेंसरशिप की संभावना के बारे में पूछे जाने पर भारद्वाज ने कहा, "जब हमने फिल्मों में रनिंग सीन के दौरान नो स्मोकिंग टिकर नहीं लगाने के लिए कहा था, तो क्या सेंसर बोर्ड ने हमारा पक्ष सुना था? तो अब वह हमारी बात क्यों सुनेंगे? सेंसर बोर्ड हमारी बात नहीं सुनते। वह जो चाहते हैं करते हैं। पूरे वर्ल्ड में भारत एकमात्र देश हैं जहां किसी सीन में नो स्मोकिंग टिकर चलते हैं। इससे अधिक हास्यास्पद क्या हो सकता है?"

विशाल भारद्वाज ने वेब सीरीज को लेकर भी अपनी राय स्पष्ट की। उन्होंने कहा, "वेब सीरीज प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को छूट दे रहा है। जो काम या गंभीर मुद्दे हम सेंसरशिप की वजह से फिल्मों में नहीं दिखा सकते, वही चीज वेब सीरीज में दिखाने की खुली छूट है। सेंसर बोर्ड वाले इस तरह की चीजें आप पर थोपते हैं, जिससे ऐसा लगता है कि सारी गलती हमारी ही है। मैं भी वेब सीरीज के लिए एक ऐसी स्क्रिप्ट की तलाश में हूं। स्क्रिप्ट मिलते ही काम शुरू कर दूंगा।"

बता दें कि मकबूल, ओंकारा और कमीने जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके विशाल भारद्वाज के कई फिल्मों पर सेंसर बोर्ड कैंची चला चुकी है। इसी को लेकर भारद्वाज ने अपनी नाराजगी जताई है। इससे पहले सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी भी अपनी फिल्म रंगीला राजा पर कैंची चलाने को लेकर सेंसरबोर्ड के वर्तमान चीफ प्रसून जोशी पर निशाना साध चुके हैं। 

Created On :   24 Nov 2018 11:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story