जब ढोल पर बैठकर अपारशक्ति ने किया था डांस

When Aparshakti danced while sitting on the drum
जब ढोल पर बैठकर अपारशक्ति ने किया था डांस
जब ढोल पर बैठकर अपारशक्ति ने किया था डांस

मुंबई, 1 जून (आईएएनएस)। डांस फ्लोर पर जब ढोल बजे और वहां कोई पंजाबी बैठा नजर आए यह असंभव है और अभिनेता अपारशक्ति खुराना भी इस चीज से अछूते नहीं हैं।

अपारशक्ति ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक पुरानी वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह ढोल पर बैठकर पंजाबी धुन पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो के साथ अपारशक्ति ने लिखा है, ढोल मुझे हमेशा ऊपर उठाते हैं। यह बिल्कुल सच है।

पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, एक सच्चा पंजाबी।

अन्य ने लिखा, बहुत अधिक ऊर्जा।

वहीं काम की बात करें तो अपारशक्ति हेलमेट में प्रनूतन के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा वह हाल ही में तेरी यारी नामक एक गाने के साथ आए हैं।

Created On :   1 Jun 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story