जब सरोज खान ने सोनाक्षी को दिया तारीफ का बेशकीमती तोहफा

When Saroj Khan gave Sonakshi a prized gift
जब सरोज खान ने सोनाक्षी को दिया तारीफ का बेशकीमती तोहफा
जब सरोज खान ने सोनाक्षी को दिया तारीफ का बेशकीमती तोहफा
हाईलाइट
  • जब सरोज खान ने सोनाक्षी को दिया तारीफ का बेशकीमती तोहफा

मुंबई, 3 जुलाई (आईएएनएस)। सोनाक्षी सिन्हा ने कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर राउडी राठौर के सेट से एक तस्वीर साझा की।

अभिनेत्री ने फिल्म के सेट से एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह डांस करती नजर आ रही हैं। क्लिप में सरोज खान मॉनिटर से डांस को देखती नजर आ रही हैं। डांस पूरे होते ही कोरियोग्राफर सरोज खान उनकी सरहाना करते हुए टोकन के रूप में 101 रुपये देती नजर आ रही हैं, जबकि सोनाक्षी उनके पैर छूती हैं।

उन्होंने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, मैंने अपनी दूसरी फिल्म में आपके साथ काम किया है। आप एक टास्कमास्टर, एक परफेक्शनिस्ट, एक लीजेंड हैं। पहली बार किसी के साथ काम करते हुए मैं नर्वस थी। आपने जो 101 रुपये की खर्ची मुझे दी थी, और कहा था यह लड़की एक दिन मेरा नाम रोशन करेगी, उस शब्द को मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी। आशा करती हूं कि आप जहां भी हैं वहां खुश हैं, मैं आपको गर्व महसूस कराती रहूंगी। आपकी आत्मा को शांति मिले।

Created On :   3 July 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story