..जब सनी लियोनी चलीं 14 किलोमीटर

..जब सनी लियोनी चलीं 14 किलोमीटर
..जब सनी लियोनी चलीं 14 किलोमीटर
हाईलाइट
  • ..जब सनी लियोनी चलीं 14 किलोमीटर

मुंबई, 5 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी एक पहाड़ की काफी ऊंचाई पर चढ़ गईं और उन्होंने दावा किया कि वह 14 किलोमीटर तक चलीं।

सनी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह पीले रंग की टी-शर्ट और काले रंग शॉट्स पहने दिखाई दे रही हैं, तस्वीर में वह पहाड़ों की ऊंचाई पर दिखाई दे रही हैं।

उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए कहा, जब से मैं उठी हूं, तब से लेकर अबतक 14 किलोमीटर चली हूं, यह ऊंचाई इसी का हिस्सा है। कोरोनावायरस ने हालत बिगाड़ दी।

फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर इस तस्वीर को अब तक 6.62 लाख लाइक्स मिल चुके हैं।

अभिनेत्री ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो का एक कोलाज साझा किया, जिसमें वह निशा को पेंटिंग बनाने में मदद करते दिखाई दे रही हैं।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, निशा, नूह, अशहर और मैंने इस सप्ताहांत के अंत में 6 पेंटिंग बनाईं। यह वही है, जिसे मैंने बनाया और निशा ने मदद की। हमारे सबसे अच्छे दोस्त मौसी मार्सी के लिए एक उपहार। जन्मदिन मुबारक हो। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं।

सनी अगली बार वीरमादेवी और कोका कोला में दिखाई देंगी।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   5 Sept 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story