आखिर क्यों पुष्पावल्ली अभिनेता मनीष आनंद कीटो डाइट ले रहे
मुंबई, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। वेब श्रृंखला पुष्पावल्ली में दिखाई दिए अभिनेता मनीष आनंद ने अपनी अगली श्रृंखला साल्ट सिटी की तैयारी के लिए कीटोजेनिक आहार का रुख किया है।
उन्होंने कहा, सॉल्ट सिटी करना एक चुनौतीपूर्ण अनुभव था। मुझे इसके लिए दुबला दिखना था। मुझे वजन कम करना था इसलिए मैंने कीटोजेनिक आहार का विकल्प चुना जिसमें कि बहुत ही कम काबोर्हाइड्रेट है।
मनीष ने कहा कि उन्हें ऐसा करते समय बेहद सावधान और सटीक रहना था।
उन्होंने कहा, इससे मुझे मदद मिली और मुझे किरदार का एहसास जल्द ही हो गया और मुझे उम्मीद है कि इसका मेरे प्रदर्शन पर असर दिखेगा। सॉल्ट सिटी जल्द ही आएगी और मैं उस पर मिलने वाली प्रतिक्रियाओं का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।
अभिनेता को आगामी फिल्म द टेनंट में अभिनेत्री शमिता शेट्टी के साथ भी देखा जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन सुश्रुत जैन ने किया है, जो लॉस एंजिल्स पर आधारित है।
अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए मनीष ने कहा था कि उनका चरित्र जटिल है और उन्हें इसमें कई शेड्स मिले हैं।
मनीष ने एक और फिल्म साइन की है जिसके लिए वह ऑनलाइन अरबी सीख रहे हैं।
Created On :   29 April 2020 12:00 PM IST